PM Modi Security Officer Death : प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
PM Modi Security Officer Death
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Security Officer Death) की सुरक्षा में तैनात एक प्रधान आरक्षक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान फुलजेश पन्ना (51 वर्ष) निवासी जशपुर के रूप में हुई है। वे वर्तमान में कांकेर पुलिस लाइन में पदस्थ थे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रिजर्व बल के रूप में ड्यूटी पर बुलाए गए थे।
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद साथी जवानों ने तुरंत उन्हें रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मेकाहारा अस्पताल भेज दिया है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। आरक्षक की मौत से विभागीय स्तर पर शोक की स्थिति है।\
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नवा रायपुर पहुंचकर नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने सत्य साईं अस्पताल में इलाज पा चुके 2500 बच्चों से भेंट की और उनका हालचाल जाना।
