राज्यसभा में बोले PM मोदी-इस बार कांग्रेस 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी…

राज्यसभा में बोले PM मोदी-इस बार कांग्रेस 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी…

PM Modi said in Rajya Sabha – This time Congress will not be able to cross even the figure of 40….

PM Modi said in Rajya Sabha

अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली। PM Modi said in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में आज कांग्रेस पार जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी (PM Modi said in Rajya Sabha) ने कहा कि मैंने खडग़े जी का भाषण ध्यान से सुना लेकिन मैं यह सोच रहा था कि देश को आजादी कैसे मिली। दो कमांडर उस दिन नहीं थे इसलिए खडग़े जी ने उसका फायदा उठाया।

मैं खडग़े जी को धन्यवाद देते हूं कि हमें 400 सीटों का आशीर्वाद दिया है। मैं उनका धन्यवाद करता मैं उनके आशीर्वाद को शिरोधार्य करता हूं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते है। इस बार मैं पूरी तैयारी से आया हूं।

लोकसभा इस बार कांग्रेस पार्टी 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। क्योंकि कांग्रेस की सोच पुरानी हो चुकी है। अब वह आउटडेटेड हो गई है। देखते ही देखते कांग्रेस कहां से कहां पहुंच गई। यह सोचने का विषय है। कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने अपने लालच में लोकतंत्र का गला घोट दिया था। जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त कर दिया गया था।

कांग्रेस ने देश की संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था। जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी। जो कांग्रेस देश को तोडऩे के नरेटिव गढऩे का शौक पैदा हुआ था। अब उत्तर और दक्षिण को तोडऩे के लिए बयान दिए जा रहे हैं। ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है।

आप भाषा के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। जिसने नॉर्थ ईस्ट को हमला, हिंसा में ढकेल दिया। जिसने नक्सलवाद के लिए देश के लिए चुनौती बनाकर छोड़ दिया। देश की जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी। देश की सेना का आधुनिकीकरण रोक दिया। आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे हैं। जिसने आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *