PM Modi Raipur Visit : रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, CM साय समेत बड़े नेताओं ने किया स्वागत

PM Modi Raipur Visit

PM Modi Raipur Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। ( PM Modi Raipur Visit ) उनके आगमन के साथ ही एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा और उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला। राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्री, विधायक व भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण सिंह देव, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा समेत भाजपा के अनेक प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय रायपुर यात्रा को लेकर राज्य में उत्साह का माहौल है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ आगमन पूरे प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है। इस दौरे से छत्तीसगढ़ को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

रायपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय DGP–IGP कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय ( DGP IGP Conference ) की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इसमें शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे। यह कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक चलेगी।

इसका मकसद देशभर की पुलिसिंग से जुड़े मौजूदा चुनौतियों, तकनीकी सुधारों और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विस्तृत मंथन करना है। कॉन्फ्रेंस में ‘विकसित भारत’ और ‘सुरक्षित भारत’ की रूपरेखा तय करने पर भी विशेष फोकस रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे। वे विभिन्न सत्रों में शामिल होने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी करेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री लगातार तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में ठहर रहे हैं, जिससे इस दौरे का महत्व और बढ़ गया है।