PM Modi & Rahul Gandhi : पहले नजरें मिलीं, फिर मुस्कुराए और दोनों ने बढ़ा दिए हाथ…

PM Modi & Rahul Gandhi : पहले नजरें मिलीं, फिर मुस्कुराए और दोनों ने बढ़ा दिए हाथ…

PM Modi & Rahul Gandhi :

PM Modi & Rahul Gandhi :

दो धुर विरोधी दलों के प्रमुख दिग्गजों की मुलाकात में सब ने नोटिस किया हाथ मिले दिल नहीं…

नवप्रदेश डेस्क। PM Modi & Rahul Gandhi : 18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन अनूठा नजारा देखने को मिला। जब सत्ता पक्ष और विपक्ष का आमना सामना हुआ तो पहले नजरें मिलीं, फिर मुस्कुराए और दोनों ने एक-दूसरे की तरफ बढ़ा दिए हाथ। भारतीय राजनीति के दो धुर विरोधी दलों के प्रमुख दिग्गज आज जब संसद भवन में मिले तो वहां मौजूद सभी राजनेताओं की नजरें इस मुलाकात पर थीं।

आज लोकसभा अध्यक्ष चुनाव के बाद ओम बिरला के स्वागत के दौरान PM नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का आमना-सामना भी हुआ। बिरला का स्वागत करने के दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी सदन में एक साथ नजर आए। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और मुस्कुराकर एक दूसरे का स्वागत किया।

क्योंकि दोनों ही नेता अपने अपने दल की तरफ से स्पीकर को आसंदी तक लेकर गए। ये पल ऐसा था कि राहुल गांधी और PM को संसदीय औपचारिकता का पालन करते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाना ही पड़ा। वैसे भी दोनों की इस मुलाकात और अभिवादन से लेकर चेहरे की भाव-भंगिमा पर मिडिया से लेकर सभी सांसदों की पैनी नजर थी।

राजीव, सोनिया के बाद अब राहुल संभालेंगे अहम पद

राहुल गांधी, विपक्ष के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी अब गांधी परिवार के तीसरे सदस्य बन गए हैं जो इस अहम पद को संभालेंगे। सोनिया गांधी 1999 से 2004 तक और राजीव गांधी 1989 से 1990 तक विपक्ष के नेता रहे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed