PM Modi Public Meeting In CG : जनसभा में PM मोदी बुजुर्ग से बोले इलाज कराइए..खर्चा आपका बेटा देगा

PM Modi Public Meeting In CG : जनसभा में PM मोदी बुजुर्ग से बोले इलाज कराइए..खर्चा आपका बेटा देगा

PM Modi Public Meeting In CG :

PM Modi Public Meeting In CG :

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर मंगलवार को दोपहर 2.05 बजे वो रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे फिर वहां से सक्ती में ली जनसभा

रायपुर/सक्ति/नवप्रदेश। PM Modi Public Meeting In CG : पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार को दोपहर 2.05 बजे वो रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से वो सक्ती पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर रहे है। PM मोदी ने कहा- किसी भी बुजुर्ग को तकलीफ नहीं होनी चाहिए, अच्छे से हास्पिटल में इलाज कराइए..खर्चा आपका बेटा देगा।

उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि 70 साल से ऊपर की उम्र के हर व्यक्ति का इलाज कराएगी सरकार। कहा- अपना नाम पता लिखकर मेरे सुरक्षा वालों को दे दो…मैं आपको पत्र लिखूंगा। हाथ में मोदी की तस्वीर लिए खड़ी बच्ची से मंच से ही की बात।

कहा- छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना की देशभर में चर्चा। बहनों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। तेंदूपत्ता का बढ़ा हुआ पैसा भी आदिवासियों को समय पर दिया। हमारी सरकार ने धान का पैसा समय पर दिया, पिछला बकाया भी दिया। मोदी ने नारा नहीं दिया आपसे नाता जोड़ा, हमने राम मंदिर बनाया, न्योता भी भेजा.. लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार।

PM ने कहा- तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में है, कांग्रेसी नेता जब जब सरकार में आये उन्होंने पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीना। उन्होंने जनता से अपील की बोले- जांजगीर से कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को मेरे साथ काम करने के लिए दिल्ली भेजिए। वोटिंग के दिन एक घंटे का समय मोदी के लिए निकालने का वादा करने को भी कहा।

कहा- छत्तीसगढ़ के लोग बहुत उदार हैं

पीएम ने शुरू किया भाषण- हमर बहिनी-भाई ददा सबो झन ल मोर जय जोहार। सीएम विष्णुदेव साय ने मंच से गिनाए कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार। मोदी की गारंटी भाजपा सरकार सांय-सांय पूरा कर रही है, PM नरेंद्र मोदी से CM विष्णुदेव साय ने रामनामी संप्रदाय के प्रतिनिधियों से मंच पर ही मिलवाया और श्री मोदी उनसे बड़े ही अपनत्व से मिले और चर्चा भी किये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *