PM Modi Oman Visit : ओमान ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान, द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम

PM Modi Oman Visit

PM Modi Oman Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। ओमान ने भारत-ओमान संबंधों को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया है। सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने राजधानी मरकट में आयोजित समारोह के दौरान यह सम्मान प्रदान किया। यह विदेशी धरती पर मोदी को मिलने वाला 29वां और इस वर्ष का 9वां सम्मान है।

साल 2025 में उन्हें श्रीलंका, मॉरीशस, साइप्रस, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, ब्राजील, नमीबिया और इथियोपिया सहित ओमान का नागरिक सम्मान हासिल हो चुका है (PM Modi Oman Visit)। बीते 9 वर्षों में वह 29 देशों के सर्वोच्च या उच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।

इससे पहले दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें भारत और ओमान के बीच एक अहम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टरों को बड़ा लाभ पहुंचा सकता है।

बिजनेस समिट को भी संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने राजधानी मस्कट में आयोजित भारत-ओमान बिजनेस समिट को भी संबोधित किया (PM Modi Oman Visit)। अपने भाषण में उन्होंने भारत और ओमान के साझा भविष्य, व्यापारिक सहयोग और निवेश विस्तार पर जोर दिया। मोदी ने कहा, “आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं,

जिसकी गूंज आने वाले दशकों तक सुनाई देगी। व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी CEPA हमें 21वीं सदी में नई ऊर्जा देगा। इससे व्यापार बढ़ेगा, निवेश को मजबूती मिलेगी और हर क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।”

You may have missed