PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara : प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा भावुक पत्र…कहा– आपकी जुझारू बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा…

PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara : प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा भावुक पत्र…कहा– आपकी जुझारू बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा…

PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara

PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara

PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara : भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पत्र लिखकर सम्मानित किया। पुजारा, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, अपनी अडिग एकाग्रता और धैर्य के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि छोटे प्रारूपों के दौर में पुजारा की तकनीकी और क्लासिकल बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती को फिर से जीवंत किया। उन्होंने पुजारा की तुलना भारतीय बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ से करते हुए कहा कि उनकी जुझारू पारियों ने कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया को नई ताकत दी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की याद दिलाई

प्रधानमंत्री ने खास तौर पर 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त पुजारा की बल्लेबाजी न सिर्फ गेंदबाजों के धैर्य की परीक्षा थी, बल्कि भारत की जीत की नींव भी बनी। इन पारियों को भारतीय क्रिकेट(PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara) फैंस हमेशा गर्व से याद करेंगे।

घरेलू क्रिकेट से गहरा जुड़ाव

मोदी ने पुजारा के घरेलू क्रिकेट के प्रति समर्पण की भी सराहना की। उन्होंने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के बावजूद पुजारा ने सौराष्ट्र और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को हमेशा प्राथमिकता दी। राजकोट और सौराष्ट्र को क्रिकेट के नक्शे पर लाने में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है।

पुजारा ने जताया आभार

प्रधानमंत्री के भावुक पत्र को पुजारा ने अपने सोशल मीडिया(PM Modi Letter to Cheteshwar Pujara) अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि यह उनके लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि मैदान पर बिताए गए हर पल और देशवासियों से मिला प्यार व सम्मान उनकी दूसरी पारी की सबसे बड़ी ताकत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *