PM मोदी ने लगाया कोरोना वैक्सिन का दूसरा टीका, लोगों से कहा- वायरस से बचने के लिए …

PM मोदी ने लगाया कोरोना वैक्सिन का दूसरा टीका, लोगों से कहा- वायरस से बचने के लिए …

PM Modi injected second vaccine of corona vaccine, told people - to avoid the virus,

PM Modi injected second vaccine of corona vaccine

नईदिल्ली। PM Narendra Modi corona vaccination: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मार्च को सुबह कोरोना वैक्सिन का पहला टीका लगाया था जिसके आज सुबह कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने एक ट्वीट में कहा आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली।

वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi corona vaccination) ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

उन्होंने टीका के लिए सभी पात्र लोगों से ‘कोविन डॉट जीओवी डॉट इनl पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi corona vaccination) ने टीका लगवाते हुए अपनी एक तसवीर भी पोस्ट की। मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *