PM Modi In CG Dongargarh : बम्लेश्वरी के दर्शन-पूजन से पहले चंद्रगिरी में जैन मुनि से लिया आशीर्वाद

PM Modi In CG Dongargarh :
रायपुर/नवप्रदेश। PM Modi In CG Dongargarh : पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय समय से करीब आधे घंटे पहले छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे। मोदी अपने निजी दौरे पर डोंगरगढ़ पहुंचें थे।
पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन और पूजन किए। उन्होंने यहां मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन किए।

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले जैन तीर्थ चंद्रगिरी गए और वहां आचार्य श्री विद्यासागर जी का आशीर्वाद लिया। उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान जैन मुनि से प्रधानमंत्री ने करीब आधे घंटे तक चर्चा भी की। यहां से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरी।
मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन किए। उनके साथ डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री इससे पहले जैन तीर्थ चंद्रगिरी गए और वहां आचार्य श्री विद्यासागर जी का आशीर्वाद लिया। @drramansingh @caamitchimnani @PMOIndia @ArunSao3 @AmitShah @CMBhupeshBaghel pic.twitter.com/qIKokA64hq
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 5, 2023