PM Modi Held Election Rally In Ambikapur : बोले- कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी

PM Modi Held Election Rally In Ambikapur : बोले- कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी

PM MODI IN AMBIKAPUR

PM MODI IN AMBIKAPUR

पैतृक संपत्ति पर भी टैक्स लगाएगी, कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर ही नहीं आपकी कमाई, आपकी दुकान, खेत, खालियान पर भी है

रायपुर/अंबिकापुर/नवप्रदेश। PM Modi Held Election Rally In Ambikapur : PM नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा में मोदी बोले- कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी बोले- इनकी नजर आपकी कमाई के साथ खेत-खलियानों पर भी है अब। उन्होंने जनता को यही बात दोहराते हुए बोले- आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिनों में यह तीसरी बड़ी रैली है। अंबिकापुर में मोदी ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कांग्रेस की कोशिश का जिक्र करते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, भारत देश में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा मेरे आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए।

कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर ही नहीं आपकी कमाई, आपकी दुकान, खेत, खालियान पर भी है। कांग्रेस लोगों के मंगल सूत्र, सोने-चांदी भी लूट लेगी। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि, आपको माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाएगी।

देश आत्मनिर्भर बना तो चंद लोगों की दुकान बंद हो जाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के घोटालेबाजों पर जिस प्रकार से एक्शन हो रहा है, पूरा देश देख रहा है। भारत अगर आज आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ लोगों की दुकान बंद हो जाएगी। कांग्रेसी कमजोर सरकार चाहते हैं, आपस में लड़ती रही है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। देश में आतंकवाद कांग्रेस के कारण फैला, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ा और यही कारण है कि, देश बदबाद हो रहा था।

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कही- मोदी

मोदी ने कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि, भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। दलित, आदिवासियों भाइयों के नाम पर आरक्षण होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की।

मोदी ने कहा कि, इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही है। ये भी कहा कि, एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि, इसे नहीं छोड़ेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *