CG को PM मोदी ने दी सौगात, जनसभा में कांग्रेस पर बरसे

CG को PM मोदी ने दी सौगात, जनसभा में कांग्रेस पर बरसे

PM Modi gave a gift to CG, lashed out at Congress in public meeting

pm narendra modi raipur visite

रायपुर/नवप्रदेश। pm narendra modi raipur visite: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को 7500 करोड़ की सौगात दी है। जिसमें नेशनल हाईवे, रेल लाइन, आयुष्मान भारत योजना सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ केन्द्र की कांग्रेस पार्टी का एटीएम बन गया है। राज्य के विकास में पंजा दिवार की तरह खड़ा हो गया है।प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की क्लास लगा दी।

सभा को संबोधित किया पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है। उन्होंने राज्य के लिए तय 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगातों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि दो साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह राज्य युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। कहते भी हैं कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा भी लगाया।

विकास में बाधा बन रही है कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में कांग्रेस का ‘पंजा’ बाधा बन रहा है। साथ ही गंगा की झूठी कसम खाने के आरोप भी लगाए। आने वाले चार महिनों में चुनाव होने है इसको लेकर चुनावी मुद्दा बनाने के लिए शराबबंदी के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर वादा खिलाफी करने के आरोप लगाया।

बस हादसे में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों की एक बस हादसे में दु:खद मृत्यु हो गई। इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। जिनका निधन हुआ है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और जो लोग जख्मी हुए हैं, उनके इलाज में भी हरसंभव मदद की जा रही है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे मिलकर हर संभव मदद करेंगे।

पंजा हक छीन रहा है

पीएम मोदी ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा।

कांग्रेसियों ने खाई गंगा की झूठी कसम

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी। लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है और मुझ पर नाराज होते है।

कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राज्य को एटीएम की तरह इस्तेमाल करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘कोल माफिया, सेंड माफिया, लैंड माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है।

विपक्ष को दी पीएम मोदी ने चेतावनी

पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए विपक्ष पर भ्रष्टाचार बढ़ाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे, वे आज एक साथ आने के बहाने खोजने खोज रहे हैं। देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी देता हूं।

जो डर जाए वह मोदी नहीं

पीएम मोदी ने कहा ‘ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे। लेकिन उन्हें पता नहीं है, जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है। भारती जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो आदिवासी, किसान, गरीब मजदूर को साथ लेकर चलती है। छत्तीसगढ़ को और मजबूत करने भाजपा को लाना होगा। ये दारी कांग्रेस की सरकार को बदल दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *