PM Modi Chhattisgarh Visit : प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ में, 20,498 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
PM Modi Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर अटल नगर (PM Modi Chhattisgarh Visit) में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी ₹20,498.93 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य की विकास यात्रा के 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि “जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा (PM Modi Chhattisgarh Visit) के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने का मुझे सौभाग्य मिलेगा। दोपहर लगभग 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि इस अवसर पर वह शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे जन्मजात हृदय रोग से स्वस्थ हुए करीब ढाई हजार बच्चों से मुलाकात करेंगे और ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि, रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हम सभी के लिए प्रेरणा और नव ऊर्जा का क्षण बनेगा। यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्षों का उत्सव है, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के संकल्प को नई गति देने वाला ऐतिहासिक क्षण भी होगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh Visit) का आगमन पूरे प्रदेश के लिए गर्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रधानमंत्री जी के स्वागत को तैयार है। उनके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।”
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक नेतृत्व में प्रभु श्रीराम का ननिहाल — छत्तीसगढ़ — आज नवाचार, सुशासन और समृद्धि का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल राज्य की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध होगा, बल्कि यह जनमानस में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सहभागी विकास की भावना को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटित होने वाले प्रोजेक्ट्स में प्रमुख रूप से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ मेडिकल हेल्थ मिशन, सौर ऊर्जा संयंत्र, और औद्योगिक गलियारों से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं। इस अवसर पर राज्य के मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, उद्योगपति, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे।
