PM Modi Chhattisgarh Visit : राजधानी रायपुर में राज्योत्सव और विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां शुरू

PM Modi Chhattisgarh Visit

PM Modi Chhattisgarh Visit

PM Modi Chhattisgarh Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Visit) के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी 01 नवंबर को नया रायपुर अटल नगर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव स्थल पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे कुल पांच प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इन कार्यक्रमों में शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन (PM Modi Visit), प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के “शांति शिखर” ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ, और सत्य साई हॉस्पिटल में हृदय ऑपरेशन कराए बच्चों से संवाद शामिल हैं।

तैयारियों की समीक्षा बैठक

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने मंगलवार को नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश (PM Modi Visit) देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

श्री पिंगुआ ने निर्देश दिए कि नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सभाओं के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम समय पर पूरे किए जाएं। बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारती दासन, कमिश्नर रायपुर महादेव कावरे और एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरक्षा, ट्रैफिक और व्यवस्थाओं पर जोर

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए ट्रैफिक प्लान (PM Modi Visit) और पार्किंग की व्यवस्था पहले से तैयार की जाए। राज्योत्सव मेला स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल, शौचालय, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साउंड सिस्टम उच्च गुणवत्ता का हो, और दूरसंचार विभाग संचार व्यवस्था को सुचारु रखे। साथ ही, नवा रायपुर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, सेक्टरवार कर्मचारी तैनाती, और बिजली की सतत आपूर्ति व वैकल्पिक व्यवस्था (PM Modi Visit) सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

राज्योत्सव मेला स्थल पर विशेष आकर्षण

राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए जा रहे हैं एक विभागीय प्रदर्शनी के लिए और दूसरा आम नागरिकों के प्रवेश हेतु। विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की भागीदारी (PM Modi Visit) होगी।

मुख्य मंच के समीप डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव स्थल के दोनों ओर 20-20 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, बाहरी शहरों से आने वाले वाहनों के लिए मार्गों पर पेयजल और पार्किंग की सुविधा भी की जा रही है। मेला स्थल पर 300 शौचालय, 20 बेड का अस्थायी अस्पताल, आईसीयू यूनिट, 25 एम्बुलेंस और पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।