राजीव गांधी पर मोदी की टिप्पणी विफलता से ध्यान हटाने का प्रयास: कांग्रेस

राजीव गांधी पर मोदी की टिप्पणी विफलता से ध्यान हटाने का प्रयास: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की टिप्पणी की कड़ी आालोचना करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इससे ध्यान हटाने के लिए वह अनर्गल बातें कर रहे हैं। कांग्रेस वरिष्ठ नेता सैम पैत्रोदा, नवजोत सिंह सिद्धू तथा जयवीर सिंह गिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियों को बर्बाद करके निजी कंपनियों को आबाद किया है और श्री मोदी हर मोर्चे पर विफल रहे है। इसलिए देश के लिए शहादत देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री का सम्मान करना भी भूल गये हैं। श्री पैत्रोदा ने कहा कि श्री मोदी ने गांधी की धरती से देश के पूर्व प्रधानमंत्री के लिये ऐसी टिप्पणी की है जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। श्री मोदी चार चरणों के चुनाव में निश्चित हार देखकर संयम खो बैठे हैं और अब बौखलाहट में इस स्तर तक गिर कर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें श्री गांधी के साथ काम करने का मौका मिला है। श्री गांधी में असाधरण इच्छा शक्ति थी और इसकी का परिणाम था कि देश में कम्प्यूटर तकनीकी सहित कई प्रौद्योगिक इकाइयां विकसित की गयीं और भारत वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना। उन्होंने कहा कि वह श्री मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में की गयी टिप्पणी से क्षुब्द हैं और उन्हें आश्यर्च हो रहा है कि प्रधानमंत्री इस स्तर तक कैसे गिर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने कल कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मिस्टर क्लीन के रूप में सामने आये और आखिर में उनके दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लग गया।
श्री पेत्रोदा ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन परिणाम शून्य रहा। इसी तरह से 100 स्मार्ट सिटी की बात की लेकिन परिणाम शून्य रहा। किसानों की आय बढ़ाने का वादा किया था लेकिन वह घटी है। बीएसएनएल, एमटीएनल और एयर इंडिया सहित सैकड़ों सरकारी कंपनियां दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गयी हैं। शिक्षा का बजट घटाया गया है। हर मोर्चे पर असफल मोदी अब अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *