PM Modi : प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के बैतूल में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर किया शोक व्यक्त, पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की
नई दिल्ली, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा भी की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“बैतूल, एमपी में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम”
बता दें कि बस और कार के बीच में भीड़ंत हो जाने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 6 पुरुष, 3 महिलाएं, 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें 6 पुरुष, 3 महिलाएं, 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक सभी मजदूर थे और महाराष्ट्र के अमरावती से वापस अपने घर लौट रहे थे।
यह हादसा इतना भयानक था कि शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। जिसके बाद सभी के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि चालक को नींद आऩे के बाद एसयूवी बस से टकरा गई।