PM Kisan Yojana : किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, अगर नहीं किया ये काम तो वंचित रह जाएंगे योजना की 12वीं किस्त से
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकार द्वारा किसानों के खाते में 12वीं किस्ता जमा की जानी है। लेकिन अगर आपनेई-केवाईसी नहीं करा रखी है तो आपको इस राशि से वंचित रहना पड़ सकता है। ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है इसलिए जल्दी (PM Kisan Yojana) करें।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधिॉ की 11वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच गई है। सरकार के मुताबिक, 2 हजार रुपये की राशि ये राशि 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों को साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं। यह राशि हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे (PM Kisan Yojana) जाते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है। दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर (PM Kisan Yojana) की जाती है।
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
– सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें।
– अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें।
– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा।
– ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें।
– आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा।