PM In Chhattisgarh Raj Bhavan : PM मोदी को पसंद आया राजभवन का भोजन, टिफिन पैक करवाकर ले गए साथ

PM In Chhattisgarh Raj Bhavan : PM मोदी को पसंद आया राजभवन का भोजन, टिफिन पैक करवाकर ले गए साथ

PM In Chhattisgarh Raj Bhavan :

PM In Chhattisgarh Raj Bhavan :

अल सुबह उठकर किये योग, लगाए ध्यान और फिर पूजा के बाद सुबह 7.30 बजे किया नाश्ता

रायपुर/नवप्रदेश। PM In Chhattisgarh Raj Bhavan : PM मोदी को पसंद आया राजभवन का भोजन, टिफिन पैक करवाकर ले गए साथ। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। जहां राजभवन में रात्रि विश्राम किया और आज सुबह तक़रीबन साढ़े आठ बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। साथ ही राज्यपाल से खाने और नाश्ते की सराहना भी की।

पीएम नरेंद्र मोदी दिन भर के दौरे के बाद शाम को राजभवन पहुंचे। जिसके बाद वहां वे फ्रेश हुए और अपने कपड़े बदले। ठीक साढ़े सात बजे वो खाने के टेबल पर आ गए थे। चूंकि पीएमओ की तरफ से राजभवन को गाइडलाइन दी गई कि, पीएम मोदी रात आठ से पहले भोजन कर लेते हैं।

बता दें कि PM मोदी ने राजभवन में डिनर और सुबह की चाय-नाश्ता भी अकेले ही लिया। हालांकि एक दिन पहले राजभवन की ओर से पीएमओ को लेटर भेज कर उन्हें डिनर के लिए आग्रह किया था। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में मान लिया गया कि, निमंत्रण स्वीकार नहीं किया गया है।

सूत्रों की मानें तो देश की महामहिम राष्ट्र्रपति द्रौपदी मुर्मू जब छत्तीसगढ़ दौरे पर थीं तो राजभवन का खाना थोड़ा गड़बड़ा गया था। ऐसे में इस बार पीएम मोदी को लेकर राजभवन के लोग ज्यादा सावचेत थे। राज्यपाल से खाने और नाश्ते की सराहना किये।

रात के खाने में स्वाद के साथ सादगी थी

पीएम मोदी खाना बहुत सिंपल खाते हैं जैसे रोटी, दाल, एक सब्जी, चावल, दही और पापड़। इस बार राजभवन पीएम मोदी के लिए रहर की दाल फ्राई बनाई गई थी, जो उन्हें इतनी भाई कि, उन्होंने दो बार मांगकर उसे पीया। खाना भले ही सिंपल था, लेकिन उसे बनाया बड़े ढंग के साथ गया था जो कि, बहुत स्वादिष्ट था।

नाश्ते में ये चीजे परोसी गई

आज सुबह पीएम ने नाश्ते में पोहा, इडली, सांभर, पपीता और छाछ खाया। यह नाश्ता उन्हें इतना भाया कि, उन्होंने कहा कि, इसे पैक करवा दो, रास्ते में खाएंगे। चूंकि पीएम के जाने का समय हो रहा था ऐसे में जल्दी-जल्दी उसे पैक किया गया। जाते-जाते उन्होंने राज्यपाल को राजभवन की व्यवस्था को लेकर सराहना की जिसमें उन्होंने वहां के स्वादिष्ट देसी खाने का भी जिक्र किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed