PM Cares Fund : रतन टाटा समेत ये दिग्गज बने पीएम केयर्स फंड के नए ट्रस्टी

PM Cares Fund : रतन टाटा समेत ये दिग्गज बने पीएम केयर्स फंड के नए ट्रस्टी

PM Cares Fund: These veterans including Ratan Tata became the new trustee of PM Cares Fund

PM Cares Fund

नई दिल्ली/नवप्रदेश। PM Cares Fund : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान न्यासियों द्वारा कोविड काल में इस कोष को आगे बढ़ाने के लिए निभाई गई भूमिका की सराहना की गई जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स में दिल खोलकर योगदान देने के लिए देशवासियों की प्रशंसा की। 

पीएमओ के मुताबिक बैठक (PM Cares Fund) में यह चर्चा की गई कि ना सिर्फ राहत सहायता बल्कि शमन उपाय और क्षमता निर्माण के जरिए भी पीएम केयर्स के पास आपातकालीन और संकट की स्थितियों का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए एक बड़ा दृष्टिकोण है।  इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के टी थॉमस, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा और टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष रतन टाटा शामिल हुए।  

वहीं बैठक के बाद केंद्र सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस और पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा सहित प्रमुख हस्तियों को पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी के रूप में नामित किया गया है।

सलाहकार बोर्ड में ये उद्योगपति शामिल

भारत के पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और इंडी कोर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी आनंद शाह को पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड में मनोनीत करने का फैसला लिया (PM Cares Fund) गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *