PM Awas Yojana Negligence : पीएम आवास योजना में लापरवाही…65 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस…

बलरामपुर, 17 मई| PM Awas Yojana Negligence : प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आवास पूर्णता में संतोषप्रद प्रगति नहीं होने के कारण जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा विकासखण्ड राजपुर के 11 पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था एवं सात कार्यालयीन दिवस के भीतर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे।
परन्तु दिये गये निर्धारित समयावधि पश्चात भी आज पर्यन्त ना तो कोई संतोषप्रद प्रगति लाई गई है और ना ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त कृत्य कार्य के प्रति घोर लापरवाही स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 नियम (3) के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
सीईओ श्रीमती तोमर ने सचिवों को उक्त संबंध में आवास निर्माण कार्य में संतोषजनक प्रगति लाते हुये 23 मई 2025 तक उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए (PM Awas Yojana Negligence)है, स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण कार्य की प्रगति संतोषप्रद नही होने के कारण विकासखण्ड बलरामपुर के 10 ग्राम पंचायत सचिवों, विकासखण्ड कुसमी के 09, विकासखण्ड राजपुर के 08, विकासखण्ड शंकरगढ़ के 05, वाड्रफनगर के 10 तथा रामचंद्रपुर के 12 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला सीईओ श्रीमती तोमर के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को उक्त संबंध में आवास निर्माण कार्य में संतोषजनक प्रगति लाते हुए 23 मई प्रातः 11रू00 बजे उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया (PM Awas Yojana Negligence)है। प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।