राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते मैडल, मुख्यमंत्री ने दी उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं..

राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते मैडल, मुख्यमंत्री ने दी उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं..

Players from Chhattisgarh won medals in national competition, Chief Minister congratulated them for their bright future.

National Kick Boxing League

-मुख्यमंत्री ने किक बॉक्सिंग खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की

रायपुर/नवप्रदेश। National Kick Boxing League: सरगुजा के चार खिलाडियों ने कर्नाटक के कुर्ग में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित प्रोफेशनल नेशनल किक बॉक्सिंग लीग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण और एक -एक रजत और कांस्य पदक हासिल इस राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। पदक विजेता इन खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन (National Kick Boxing League) द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में सरगुजा की स्वाति राजवाड़े ने 60 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड, सरवर एक्का ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड मैडल, सत्यम साहू ने 70 किलो से कम वजन वर्ग में रजत और संजना मिंज ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरु दीवान और टीम के कोच खिलावन दास उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *