Play Back Singer In Memory Of Mohd Rafi : राजस्व मंत्री टंकराम ने रफ़ी के गीत गाकर किया मंत्रमुग्ध

Play Back Singer In Memory Of Mohd Rafi : राजस्व मंत्री टंकराम ने रफ़ी के गीत गाकर किया मंत्रमुग्ध

Play Back Singer In Memory Of Mohd Rafi :

Play Back Singer In Memory Of Mohd Rafi :

श्रोताओं ने माना राजस्व मंत्री की आवाज का जादू, नगर भवन, बलौदाबाज़ार में “रफ़ी नाईट” कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर/नवप्रदेश। Play Back Singer In Memory Of Mohd Rafi : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के एक अलग ही अंदाज़ से लोग वाकिफ हुए। राजस्व मंत्री टंक राम ने रफ़ी के गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका अंदाजे गुलुकारी याद ऐ रफ़ी नाइट में देखि और सुनी गई।

दरअसल नगर भवन, बलौदाबाज़ार में स्थानीय स्तर पर “रफ़ी नाईट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसमें बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में मोहम्मद रफ़ी के गाये गीतों की पेशकश के दौरान मंत्री भी मंच पर पहुंचे और कहा- ” सरगम, संगीत और रफ़ी साहब की आवाज़” ज़रा गुनगुनाने और सुमधुर गीतों का आनंद लेने की सार्थक कोशिश मैं भी करना चाहुंगा। यह सुनते ही आयोजक और श्रोताओं ने भी उन्हें सुनने की िक्षा जाहिर की।

हालांकि वहां मौजूद ज्यादतरों को यह अंदाज़ ही नहीं था कि राजस्व मंत्री व्यस्त नेता मने जाते हैं और संभवतयः औसत ही आवाज होगी। लेकिन लोगों का यह मुगालता जल्दी ही दूर हो गया और मंत्री टंकराम के गए गीत के बाद वन्स मोर, वन्स मोर लोग करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *