नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 22 गाडिय़ां मौके पर

नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 22 गाडिय़ां मौके पर

नईदिल्ली । राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में प्लास्टिक का सामान बनाने वाले एक कारखाने में रविवार रात को लगभग आठ बजकर 31 मिनट पर भीषण आज लग गई. जिसके बाद दमकल की 22 गाडिय़ां मौके पर रवाना कर दी गईं. रविवार होने के कारण कारखाना बंद था और इसमें सिर्फ चार मजदूर ही काम कर रहे थे, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. इस घटना में जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

बताया जाता है कि ये फैक्ट्री तीन मंजिला थी जिसमें आग लगी. इस फैक्ट्री में जूते-चप्पल बनाए जाते हैं. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं लेकिन उससे पहले आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *