Planning Commission Chairman : इसलिए नहीं ले पाए पूर्व मंत्री टेकाम पदभार, नियुक्ति हुई आदेश नहीं हुआ !

Planning Commission Chairman : इसलिए नहीं ले पाए पूर्व मंत्री टेकाम पदभार, नियुक्ति हुई आदेश नहीं हुआ !

Planning Commission Chairman :

Planning Commission Chairman :

0 नियुक्त की घोषणा के 13 दिन बाद भी अब तक आदेश नहीं

0 CM की स्वीकृति के बाद नोट शीट CS के पास है लंबित

रायपुर/नवप्रदेश। Planning Commission Chairman : कांग्रेस के आदिवासी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम नियुक्ति के बाद भी योजना आयोग का कार्यभार नहीं लिए हैं। उनकी योजना आयोग के अध्यक्ष पर पर नियुक्ति तो कर दी गई है, लेकिन विधिसम्मत आदेश पारित नहीं किया गया है। इसलिए अध्यक्ष पद की घोषणा होने के 13 दिन बाद भी वो उपयुक्त प्रक्रिया की बात जोह रहे हैं।

पूर्व मंत्री डॉ.टेकाम से मंत्री पद छिनने के बाद उन्हें Planning Commission Chairman : राज्य योजना मंडल (आयोग) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने का एलान किया गया था। घोषणा के 13 दिन बाद भी नामालूम कारणों से उनका आदेश जारी नहीं किया गया है। टेकाम को सीएम भूपेश बघेल की जगह कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई थी। इससे पहले उन्होंने शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। नियुक्त पर सीएम की मुहर के बाद नोट शीट मुख्य सचिव के पास लंबित है।

शासन को सदन में विधेयक लाना पड़ा था

बताया गया कि पहले योजना मंडल था, जो कि आयोग बन चुका है। इससे जुड़ी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए विधानसभा में विधेयक भी पारित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक आयोग से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। बता दें कि नियुक्ति को लेकर कई तरह की तकनीकी दिक्कतें हैं। पहले आयोग अथवा योजना मंडल के चेयरमैन सीएम होते थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *