Plane Crash : 16 साल पहले ‘यति एयरलाइंस’ क्रैश में गई थी पति की जान आज उसी हादसे में पत्नी हुई स्वाह…
काठमांडू/नवप्रदेश। Plane Crash : नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में सवार 72 यात्रियों में से 68 की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई। अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में सह-पायलट थीं।
कई पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके थे कैप्टन कमल केसी
रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन कमल केसी के पास विमान उड़ाने का करीब 35 साल का अनुभव था। कैप्टन केसी इससे पहले कई पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके थे। उनके साथ अभ्यस्त पायलट सफल कैप्टन के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। कैप्टन कमल केसी की इस हादसे में जान चली गई। वहीं को-पायलट का अंजू का भी सपना पूरा न हो सका।
अंजू के पति की भी विमान हादसे में हुई थी मौत
अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी सोलह साल पहले इसी यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी। दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे। हादसा 21 जून 2006 को हुआ था। इस विमान (9एन-एईक्यू) ने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दुर्घटना हो गया। इसमें (Plane Crash) चार क्रू मेंबर और छह यात्रियों की मौत हो गई थी।