Placement Camp : आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के लिए कर सकते हैं आवेदन,ये पढ़ें….. |

Placement Camp : आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के लिए कर सकते हैं आवेदन,ये पढ़ें…..

Placement Camp : Held on 27th October at Livelihood College Adawal

Placement Camp

रायपुर/गरियाबंद/नवप्रदेश। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) का आयोजन किया जा रहा है। ये कैम्प 24 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में आयोजित है।

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ मिलकर सीटीएस स्कीम के तहत गुड़गांव, हरियाणा में 2 वर्ष के आई.टी.आई (ट्रेड आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन) में प्रशिक्षण के लिए नामांकन शुरू किया गया है।

इसके (Placement Camp) लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से साथ 10वीं उत्तीर्ण (रेगुलर) एवं उम्र 18 से 20 वर्ष (जन्म तिथि 01 सितम्बर 2001 से 31 अगस्त 2003) के आवेदक पात्र होंगे।

प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 13 हजार रूपये छात्रवृत्ति के साथ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर NCVT का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में स्वल्पाहार दोपहर का भोजन कंपनी की ओर से निःशुल्क दे जाएगी।

पुस्तकें एवं अन्य कोर्स संबंधी सामग्री यूनीफार्म कोर्स के दौरान दो बार उपलब्ध होगी। समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ ले सकते है।

प्लेसमेंट (Placement Camp) के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *