Placement Camp Surajpur : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 23 हजार तक मिलेगी सैलेरी
Placement Camp Surajpur
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 08 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp Surajpur) का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एसआईएस, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (ईस्टर्न इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जशपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न पदों पर निःशुल्क भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैम्प के अंतर्गत सुरक्षा जवान के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होगी। चयनित अभ्यर्थियों को 16,000 से 22,000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा सुपरवाइजर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 से 23,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp Surajpur) का आयोजन विभिन्न विकासखंडों में किया जाएगा। जनपद पंचायत प्रेमनगर में 08 जनवरी 2026, रामानुजनगर में 09 जनवरी 2026, ओड़गी में 10 जनवरी 2026, भैयाथान में 12 जनवरी 2026, प्रतापपुर में 13 जनवरी 2026 तथा रोजगार कार्यालय सूरजपुर में 14 जनवरी 2026 को यह कैम्प आयोजित किया जाएगा। सभी स्थानों पर कैम्प का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह प्लेसमेंट पूरी तरह निःशुल्क है। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों और दायित्वों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। रोजगार कार्यालय की भूमिका इस प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता की होगी।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की मूल प्रति तथा पासपोर्ट साइज की दो फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।
प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही अभ्यर्थी को निर्धारित प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर उपस्थित होना होगा। केवल वही अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कर निर्धारित स्थान पर उपस्थिति दर्ज कराई होगी।
यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय के दौरान उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह संपूर्ण आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है और किसी भी स्तर पर किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा।
