प्लेसमेंट कैम्प: योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ 30 अप्रैल को जिला..

placement camp
बीजापुर। placement camp: निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर भैरमगढ़, भोपालपटनम एवं दंतेवाड़ा के लिए ATM OPERATOR के 2-2 पद एवं CIT BIKER के बीजापुर के लिए 2 पद एवं बचेली के लिए 1 पद पर भर्ती किया जाना है।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ 30 अप्रैल 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय बीजापुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9348986016 में संपर्क कर सकते हैं तथा जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। रोजगार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप लिंक https://t.me/emplyoment_office_bijapur_cg में जुड़कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बीजापुर (placement camp) में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण (डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर) में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण (जिसमें आवास एवं प्रातः नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगा) प्रदाय करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण के साथ साथ व्यक्तिव निर्माण एवं उद्यम विकास की निःशुल्क सामान्य कक्षा भी प्रदाय की जाती है।
प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उक्त कोर्स में आवेदन करने हेतु कम से कम 8 वीं कक्षा उर्तीण एवं 18 से 45 वर्ष तक आयु होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदकों का कॉउसलिंग 29 अप्रैल 2025 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, बीजापुर (एजुकेशन सिटी, ज्ञानगुडी) में आयोजन किया गया है। इच्छुक आवेदक 6261222008 एवं 6260010268 में संपर्क कर अथवा वाट्सएप्प मैसेज के माध्यम से पंजीएन करवा सकते हैं, यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है।