रोड में मिलावटी डामरीकरण की शिकायत
पिथौरा। ग्राम कौहाकुडा से ग्राम बेलर मार्ग पर हाल में किये गए डामरीकरण व पुल निर्माण मे इस्तेमाल किये गये मटेरियल घटिया होने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (रा) पिथौरा से की गई है। शिकायत कर्ता तुलसीराम पटेल (शिक्षक) ने अनुविभागीय अधिकारी से अपने शिकायत पत्र मे बताया गया है कि 05/10/2018 से 06/04/2019 तक किया गया डामरीकरण मे रोड से उखड़ चुका है पुल मे गड्ढे हो चुके हैं रोड पर दरारें पड़ रही है इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग पिथौरा व ठेकेदार की मिलिभगत का आरोप लगाया है मौके पर प्रथम दृश्य देखने पर गुणवत्ता से समझौता किया गया प्रतीत होता है रोड मे डामर उखाड़ मुरुम दिखाई दे रहा है विभाग पर पूर्व में मे आरोप लगाते रहे हैं पर कार्यवाही ना होने के कारण शिकायतें होती रहती है।