Pistol Theft : आईटीबीपी जवान के लाइसेंसी पिस्टल चोरी, थाने में की शिकायत

Pistol Theft : आईटीबीपी जवान के लाइसेंसी पिस्टल चोरी, थाने में की शिकायत

Pistol Theft: Licensed pistol theft of ITBP jawan, complaint in police station

Pistol Theft

दुर्ग/नवप्रदेश। Pistol Theft : भिलाई तीन थाना अंतर्गत बजरंगपारा निवासी मनोज कुमार पाण्डेय (40 साल) ने लाइसेंसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मनोज आईटीबीपी के जवान हैं। भिलाई तीन पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मनोज ने बताया कि वो आईटीबीपी खरोरा में आरक्षक (Pistol Theft) के पद पर पदस्थ है। उसके पास उसकी निजी लाइसेंसी पिस्टल मैगजीन 7.62 एमएम 0.32 इंच बोर पिस्टल 06 जिंदा कारतूस किसी ने चोरी कर लिया है। चोरी हुई पिस्टल और कारतूस की कीमत 88 हजार 623 रुपए आंकी गई है। मनोज ने आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से भी चोरी कर सकता है। उसने पुलिस से जल्द से जल्द पिस्टल चोरी करने वाले का पता लगाने की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *