पियाजियो व्हीकल्स ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू आपे ई-सिटी अल्‍ट्रा और आपे ई-सिटी एफएक्‍स मैक्‍स

पियाजियो व्हीकल्स ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू आपे ई-सिटी अल्‍ट्रा और आपे ई-सिटी एफएक्‍स मैक्‍स

Piaggio Vehicles launches All-New Ape E-City Ultra and Ape E-City FX Max

Piaggio Vehicles launches

बिलासपुर।Piaggio Vehicles launches : पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल-PVPL) ने आज अपनी नई 2025 आपे इलेक्ट्रिक ईवी रेंज लॉन्च की, जिसमें दो नए मॉडलों — आपे ई-सिटी अल्ट्रा और आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स को शामिल किया गया है। ये उन्नत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, ब्रांड की यात्री वाहन श्रृंखला को और मजबूती देते हैं और अंतिम मील की यात्रा के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और भरोसेमंद समाधान पेश करते हैं।

आपे ई-सिटी अल्ट्रा की खासियत इसकी मजबूत फुल मेटल बॉडी, 10.2 kWh की एडवांस्ड LFP बैटरी और स्मार्ट टेलीमैटिक्स है, जो इसे शहरी उपयोग के लिए एक आधुनिक और टिकाऊ विकल्प बनाते हैं। वहीं आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स, अपने सेगमेंट में 30 Nm का अग्रणी टॉर्क और स्मार्ट एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर के साथ लंबी बैटरी लाइफ और लगातार शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।

पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि., इटली स्थित ऑटोमोबाइल दिग्गज पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और भारत में छोटे यात्री व वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख निर्माता है।
इस अवसर पर पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री डिएगो ग्राफ़ी ने कहा, “भारत तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर अग्रसर है और थ्री-व्हीलर इस बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इलेक्ट्रिक वाहन शहरी परिवहन को नया रूप देने और आजीविका सुधारने का बड़ा अवसर हैं।

आपे ई-सिटी अल्ट्रा और एफएक्स मैक्स को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये बेहतरीन रेंज, कम बैटरी डिग्रेडेशन, दमदार परफॉर्मेंस और बेहद कम परिचालन लागत के साथ आते हैं — जिससे वे आर्थिक प्रगति में सहायक बनते हैं।
“थ्री-व्हीलर ईवी सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड के रूप में पियाजियो को गर्व है कि वह भारत के नेट-जीरो लक्ष्य में स्मार्ट और भविष्य के लिए तैयार समाधानों के साथ योगदान दे रहा है, जो बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक असरदार साबित होंगे। हमारा उद्देश्य सिर्फ इनोवेशन लाना नहीं, बल्कि एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के निर्माण में भी भागीदार बनना है।”

इस अवसर पर पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – सीवी डॉमेस्टिक बिजनेस और रिटेल फाइनेंस, श्री अमित सागर ने कहा, “इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यात्री वाहन क्षेत्र तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ग्राहक अब ऐसे वाहन चाहते हैं जो लंबी दूरी तय कर सकें, जिनकी बैटरी ज़्यादा समय तक चले और जिनकी परिचालन लागत कम हो। आपे ई-सिटी अल्ट्रा और आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स को इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
ये वाहन 236 किलोमीटर तक की प्रमाणित रेंज, दमदार परफॉर्मेंस और ऐसी बैटरी तकनीक के साथ आते हैं, जो कम खराब होती है और लंबे समय तक भरोसेमंद प्रदर्शन देती है। शहरों की कठिन परिस्थितियों में रोज़मर्रा के उपयोग के लिए ये एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प हैं।

इन गाड़ियों के साथ 5 साल या 2,25,000 किलोमीटर की बेहतरीन वारंटी दी जा रही है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त भरोसा देती है। हमें पूरा विश्वास है कि कम चार्जिंग लागत, कम मेंटेनेंस और अधिक अपटाइम के चलते ये वाहन न केवल उपयोगकर्ताओं की कमाई बढ़ाएंगे, बल्कि एक लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान भी साबित होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *