Phulo Jhano Medical College Hospital : दिग्घी में तैयार आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, CM हेमंत सोरेन करेंगे जल्द उद्घाटन

Phulo Jhano Medical College Hospital

Phulo Jhano Medical College Hospital

दुमका को बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संथाल परगना क्षेत्र के लिए जीवनरेखा साबित होने जा रहे फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) के नए भवन का उद्घाटन शीघ्र कर सकते हैं। दुमका के दिग्घी स्थित इस भव्य और आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद 500 बेड वाला यह अस्पताल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

वर्तमान में फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) का संचालन दुमका सदर अस्पताल परिसर से किया जा रहा है, लेकिन दिग्घी स्थित नए परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड का अस्पताल भवन तैयार किया गया है। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना पिछले करीब सात वर्षों से निर्माणाधीन थी, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) संथाल परगना क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत रीढ़ साबित होगा। यहां आधुनिक जांच सुविधाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं और बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसी परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के सामने बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण भवन का निर्माण भी तेजी से किया गया है।

जानकारी के अनुसार लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह नर्सिंग प्रशिक्षण भवन भी लगभग तैयार हो चुका है और फिलहाल आवश्यक संसाधनों को व्यवस्थित किया जा रहा है। इस वर्ष से यहां नर्सों का प्रशिक्षण शुरू होने की संभावना है, जिससे प्रशिक्षित नर्सें राज्य व देश के अन्य हिस्सों में सेवाएं दे सकेंगी।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) का भवन पूरी तरह बनकर तैयार है। स्वास्थ्य विभाग स्तर पर औपचारिक स्वीकृति मिलते ही इसका ऐतिहासिक उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं शामिल होंगे।