PGCIL Recruitment 2025 : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में निकली 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन

PGCIL Recruitment 2025
PGCIL Recruitment 2025 : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL Recruitment 2025) ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा।
पीजीसीआईएल (PGCIL Recruitment 2025) की इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं, आईटीआई, बीई/बीटेक, बीएससी या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो। उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यानी अगर आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और तय शैक्षिक योग्यता रखते हैं, तो आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
आवश्यक दस्तावेज
NATS/NAPS पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप पंजीकरण संख्या और अपडेटेड प्रोफाइल
शैक्षिक प्रमाणपत्रों और मार्कशीट की स्कैन कॉपी
आयु प्रमाणपत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या मैट्रिक सर्टिफिकेट)
जाति प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक/रद्द चेक की कॉपी
हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में सबसे खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा और इंटरव्यू के किया जाएगा। आवेदकों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में शामिल होगा, उन्हें सीधे अप्रेंटिसशिप (PGCIL Recruitment 2025) के लिए नियुक्त किया जाएगा। यह अप्रेंटिसशिप कुल 12 महीने यानी एक साल की अवधि के लिए होगी।
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1 : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
स्टेप 2 : इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और “Apprenticeship 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : फिर उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा।
स्टेप 4 : इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5 : फिर उम्मीदवार आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके सेव रख लें।