आज का बेबाक : धर्म और जाति को लेकर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं टुच्चे नेता

Petty leaders are not refraining from doing politics on the basis of religion and caste
Petty leaders are not refraining from doing politics on the basis of religion and caste: भारत की आन बान और शान की प्रतीक कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आज देश का बच्चा-बच्चा गर्व कर रहा है। भारत की बेटियां इन शेरनियों को अपना आदर्श मान रही हैं। वहीं जाति और धर्म की राजनीति करने वाले दो कौड़ी के कुछ टुच्चे नेता इन विरांगनाओं की धर्म और जाति को लेकर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी पर तो उत्तप्रदेश के सपा नेता रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह की जाति पर अपमानजनक टिप्पणी कर सेना ही नहीं पूरे देश को शर्मसार किया है।