Petrol Diesel Price ने फिर की जेब ढीली, रायपुर में 102 रुपए पार
रायपुर/नवप्रदेश। Petrol Diesel Price : महंगाई की मार झेलते आम नागरिकों की अब और जेब ढीली होगी। कारण है फिर पेट्रोल और डीजल बढ़ती कीमत। आज देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर उछाल आया है। बीते सोमवार और मंगलवार को इसमें ठहराव था, लेकिन बुधवार को पेट्रोल में 0.35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद लोग अब हलकान होते दिखाई दे रहे हैं।
ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार (Petrol Diesel Price) दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। वहीं दिल्ली में डीजल की दर 94.92 रुपये और मुंबई में 102.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती का रुख होने से अस्थिरता बनी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमत में उछाल आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रायपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद 103.99 प्रति लीटर जा पहुंची है। वहीं डीजल के दाम 102.59 प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली सा अंतर ही दिखाई दे रहा है।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में तेजी के कारण ये बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है। साथ ही पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों को अब बाजार दरों के साथ जोड़ दिया गया है। ऐसे में साफ़ जाहिर है कि डीजल की कीमत में आने वाले समय में इजाफा होना तय है। वहीं वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से डॉलर के मुकाबले रुपया गिरेगा।