petrol diesel price: जानिए...आज क्या है आपके शहर में डीज़ल-पेट्रोल का भाव |

petrol diesel price: जानिए…आज क्या है आपके शहर में डीज़ल-पेट्रोल का भाव

Petrol Diesel Price In India,

नई दिल्ली/नव-प्रदेश। petrol diesel price: देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 13 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले मंगलवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price)की महँगाई से फिलहाल आम लागों को राहत मिलती नहीं दिख रही। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर इनके दाम बढ़ा दिये।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, (petrol diesel price)दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महँगा होकर 96.66 रुपये और डीजल 13 पैसे महँगा होकर 87.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। (petrol diesel price)दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपये और डीजल की कीमत 2.26 रुपये बढ़ चुकी है।

मुंबई में आज पेट्रोल का मूल्य 24 पैसे और डीजल का 14 पैसे बढ़ा। वहाँ एक लीटर पेट्रोल अब 102.82 रुपये का और डीजल 94.84 रुपये का हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे महँगा होकर 97.91 रुपये का और डीजल 12 पैसे महँगा होकर 92.04 रुपये का बिका।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल की 13 पैसे बढ़कर 90.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *