Petrol and diesel: देश में पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, आज फिर बढ़े दाम
नई दिल्ली। Petrol and diesel: पेट्रोल और डीजल के दाम दो दिन स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को फिर से बढ़ गये। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।
घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol and diesel) आज 25 पैसे महँगा हुआ और इसकी कीमत 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे बढ़कर इसकी कीमत क्रमश: 92.04 रुपये और 86.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।
चेन्नई में इसकी कीमत 22 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 88.07 रुपये का बिका। (Petrol and diesel) पेट्रोल मुंबई में पहली बार 92 रुपये और चेन्नई में पहली बार 88 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है ।
डीजल (Petrol and diesel) की कीमत दिल्ली में 25 पैसे चढ़कर 75.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 82.40 रुपये, चेन्नई में 23 पैसे बढ़कर 80.90 रुपये और कोलकाता में 26 पैसे बढ़कर 79.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।