Person Did Something : कबूतर को बचाने के लिए शख्स चढ़ गया हाईटेंशन लाइन पर, फिर आगे जो हुआ, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश
नई दिल्ली, नवप्रदेश। कुछ लोगों को पशु-पक्षियों से बड़ा प्रेम होता है। वे उन्हें किसी भी मुसीबत में नहीं देख सकते या फिर कुछ लोग तो पालते भी हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं। घर में एक सदस्य की तरह मानते हैं। यदि कोई पशु-पक्षी किसी भी मुसिबत में होता है ऐसे लोग हर संभव मदद करने की कोशिश करते (Person Did Something) हैं।
इसका उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो के जरिए मिल जाएगा। वीडियो में आप देखते होंगे कि कोई भी पशु पक्षी जब किसी मुसीबत में होता है तो कोई नेकदिल इंसान आकर उसकी मदद करता (Person Did Something) है।
कबूतर को हाईटेंशन लाइन से बचाया
इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा। इस वीडियो में एक इंसान हाईटेंशन लाइन में फंसे हुए कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। हाईटेंशन लाइन के तार में कबूतर फंसा हुआ था। जिसके बाद शख्स ने अपनी जान की बाजी लगाकर कबूतर को तार में से निकालता है और उसे अपने साथ अपने घर ले जाता है।
घर पर वह कबूतर की बेहतर ढंग से देखभाल करता (Person Did Something) है और उसे पानी पिलाता है। वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि कबूतर ठीक होने के बाद उड़ जाता है।