BIG BREAKING : कंटेनमेंट जोन के लिए निगम के लगाए बैरिकेड लोगों ने उखाड़े

people vandalise containment zone
सांगली/नवप्रदेश। लोगों (people) ने नगर निगम द्वारा लगाए गए कंटेनमेंट जोन (containment zone) को ध्वस्त (vandalise) कर दिया। ये सबकुछ्र पुलिस की आंखों के सामने हुआ। निगम प्रशासन ने शुक्रवार की शाम को शहर के इंदिरानगर परिसर को सील कर दिया था, लेकिन लोगों ने पूरा एरिया सील हो जाने से इसका जमकर विरोध किया।
दरअसल एंटिजेन टेस्ट कराए गए नागरिकों मेंं से 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए थे।मामला महाराष्ट्र के सांगली शहर का है।
शनिवार की दोपहर आक्रोशित नागरिकों (people) ने नगर निगम द्वारा लगाए कंटेनमेंट जोन (containment zone) बनाने के लिए लगाए गए बैरिकैड तोड़ दिए (vandalise) । साथ ही टीन भी हटा दिए।
यहीं नहीं अब चिकित्सकीय जांच को भी नागरिक विरोध कर रहे। लिहाजा अब सांगली के इंदिरानगर परिसर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है।