Pendraroad Drunk Driving Accident 2025 : तेज रफ्तार कार ने बस स्टाप पर खड़े यात्रियों को मारी टक्कर, एक मृत, दो गंभीर

Pendraroad Drunk Driving Accident 2025

Pendraroad Drunk Driving Accident 2025

सिवनी मार्ग में स्थित मझगवां गांव के पास सुबह तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े यात्रियों को रौंद दिया (Pendraroad Drunk Driving Accident 2025)। इससे एक की मौत हो गई वहीं दो को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

मझगांव में हादसा उस समय हुआ जब तीन लोग बस का इंतजार कर रहे थे। अचानक आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी (Pendraroad Drunk Driving Accident 2025), इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ खड़ी महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सड़क किनारे से हटाकर प्राथमिक सहायता दी और एंबुलेंस को सूचना दी।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर विरोध किया (Pendraroad Drunk Driving Accident 2025)। भीड़ ने गाड़ी चालक को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था।

सूचना पर थाना पेंड्रा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ के बीच से चालक को सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया (Pendraroad Drunk Driving Accident 2025)। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला और बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल गौरेला भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद मझगवां और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और सख्त निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

You may have missed