PDS Ration के बोरो में दिखा एक चौथाई राशन कम, कहा गायब हो रहा गरीबो का राशन?

PDS Ration के बोरो में दिखा एक चौथाई राशन कम, कहा गायब हो रहा गरीबो का राशन?

PDS ration, A quarter ration less, Where is the ration, of the poor disappearing?,

PDS Ration

– सेल्समेन ने कहा ऊपर से ही कम पहुँचता है राशन 
-अरनपुर सोसायटी में पीडीएस चावल में गड़बड़ी

दंतेवाड़ा।  PDS Ration: दंतेवाड़ा जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे आदिवासियों को सरकार पीडीएस सिस्टम के माध्यम से वर्षो से गरीबी उन्नयन अभियान चलाने कि पुरजोर कोशिश कर रही है।

मगर क्या गरीबो के हिस्से का खाद्यान सरकार (PDS Ration) की समर्थन मूल्य की दुकानों तक बराबर पहुँचता है। क्या हितग्राहियों तक बराबर उनके कोटे का रशद राशन पहुँचता है? जमीनी हकीकत इसके बिलकुल विपरीत नजऱ आती है। दंतेवाड़ा की अरनपुर सोसायटी में चावल से भरे खाद्यान के कुछ बोरो में चावल भर्ती वजन से 14 किलो कम पाया गया।

PDS Ration
PDS Ration

मतलब 50 किलो वजन की जगह बोरो में महज 36 किलो चावल नजऱ आया. जिसके बाद 2 बोरे सेल्समैन से कहकर और वजन करवाया गया जिसमें एक बोरे में 45 किलो चावल और तीसरे बोरे में 47 किलो चावल ही निकला। जबकि वेयरहाउस से प्रति बोरा 50 किलो खाद्यान हितग्राहियों के लिये भेजा जाता है।

उसके बावजूद भी बोरो में खाद्यान का कम निकलना बड़े सन्देह को जन्म देता है। खाद्यान वेयरहाउस से लेकर सोसायटी संचालक (PDS Ration) तक पहुँचने में कहाँ पर हेराफेरी और कालाबाज़ारी की जाती है यह प्रशासन को पता लगाना चाहिए ताकि गरीबो का राशन बराबर उनके घर परिवार तक पहुँचे।

अरनपुर सोसायटी के सेल्समेन नंदाराम ने जानकारी दी कि 100 किवंटल चावल प्रति माह बाटने के लिये आता है। मगर उनमें से कुछ बोरे कम भर्ती के रहते हैं। जिसके चलते हमें घाटा उठाना पड़ता है। सेल्समेन ने आगे बताया कि जब राशन बोरो में कम रहता है तो बगल के आश्रमों से लेकर हितग्राहियों को दे देते हैं।

PDS Ration
PDS Ration

मगर सेल्समैन के इस ब्यान ने बहुत ही चौका दिया है क्योंकि वेयरहाउस से जब खाद्यान सामग्री सोसायटी के लिए निकलती हैं तो सेल्समैन और निगरानी समिति के सामने ख़ाली करवाया जाता है, और उसके बावजूद भी राशन का कम निकलना सेल्समैन के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त हैं।

वहीं अरनपुर में इस माह जो चावल हितग्राहियों को बाँटा गया है उसने घुन और कीड़े लग चुके हैं। कई बोरों में घुन स्पष्ट देखे जा सकते हैं, और वही घुन लगा चावल हितग्राहियों को बाँटा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *