PCS Officers Transfer List : ट्रांसफर के पीछे रणनीति क्या है…सरकार ने 12 PCS अधिकारियों को सौंपी नई कमान

PCS Officers Transfer List
एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल से बदली अफसरों की जिम्मेदारी। 12 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर के जरिए सरकार ने संकेत दिए हैं भविष्य की बड़ी रणनीति के
PCS Officers Transfer List : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक reshuffle कर 12 PCS (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियों के साथ अलग-अलग जिलों और विभागों में भेज दिया है। यह फैसला रविवार को हुए 66 अफसरों के ट्रांसफर के ठीक बाद आया है, जिससे साफ है कि सरकार प्रशासनिक संतुलन और जवाबदेही को नए सिरे से गढ़ना चाहती है।

सरकार की मंशा: सिर्फ तबादला नहीं, कार्यकुशलता की री-सेटिंग
ट्रांसफर महज़ पोस्टिंग नहीं होते, बल्कि सरकार के इरादों की झलक होते हैं। इस बार की लिस्ट देखकर साफ है कि राजस्व, सामाजिक कल्याण और नगरीय क्षेत्रों में सशक्त प्रशासनिक(PCS Officers Transfer List) पकड़ बनाने पर फोकस है।
आखिर क्या वजह?
चुनावी साल की तैयारी?
धीमे प्रदर्शन वालों को हाशिये पर डालना?
नई जिम्मेदारियों से प्रशासनिक धार तेज(PCS Officers Transfer List) करना?
इन सवालों के जवाब अगले कुछ महीनों में ज़मीन पर दिखेंगे।