PCS Mains Exam : देहरादून में लगभग 42 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीसीएस मेंस परीक्षा, जानिए कारण
देहरादून, नवप्रदेश। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 42 फीसदी अभ्यर्थियों छोड़ दी परीक्षा। देहरादून के सात सेंटरों पर पीसीएस मेंस की परीक्षा (PCS Mains Exam) हुई।
इसमें कुल 2791 परीक्षार्थियों का नाम सूची में शामिल था लेकिन 1646 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 1145 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
वहीं, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार स्थित कुल 16 केंद्रों पर यह परीक्षा करवाई जा रही है। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा (PCS Mains Exam) है।
एडीएम फाइनेंस केके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में पीसीएस मेंस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई। कोई व्यवस्था भंग नहीं हुई। पीसीएस मेंस की परीक्षा 26 फरवरी तक (PCS Mains Exam) चलेगी।