PCCF Breaking : सेवानिवृत्त पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए, देखें आदेश

PCCF Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। PCCF Breaking : सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी को छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। जारी दिनांक से आगामी 3 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्ति किया गया है। यह आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव केपी राजपूत ने जारी किया है।
1985 बैच के IFS अफसर राकेश चतुर्वेदी 30 सितंबर को पीसीसीएफ पद से रिटायर्ड हुए थे। उनके बाद IFS संजय शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है। संजय शुक्ला राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के MD भी हैं। उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के अलावा यह अतिरिक्त प्रभार (PCCF Breaking) दिया गया है।
