पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की पदयात्रा शुरू, दंतेश्वरी माई का करेंगे दर्शन |

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की पदयात्रा शुरू, दंतेश्वरी माई का करेंगे दर्शन

PCC President Mohan Markam's foot march begins, will visit Danteshwari Mai

Markam Padyatra

कोण्डागांव/नवप्रदेश। Markam Padyatra : नवरात्र के दुसरे दिन ग्राम देवी शीतला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण से आज सुबह पीसीसी चीफ मोहन मरकाम अपने कुछ साथियों के साथ माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पद यात्रा शुरू की।

मोहन मरकाम चार दिन की पदयात्रा में 12 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। जहाँ माई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 8 अक्टूबर शुक्रवार को कोंडागांव से पदयात्रा शुरू की। इस दौरान मरकाम चार दिनों में 167 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। जिसमे कोविड नियमो का पालन करते हुए अपने कुछ कार्यकर्ताओं को ही उन्होंने साथ लिया है। पद यात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दिवान,विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

PCC President Mohan Markam's foot march begins, will visit Danteshwari Mai
Markam Padyatra

इस 4 दिवसीय पदयात्रा में पीसीसी अध्यक्ष व उनकी मंडली अलग अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम करते हुए 11 अक्टूबर को दंतेवाड़ा जिले के गीदम पहूँचेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को सुबह 5 बजे गीदम से रवाना होकर माई दंतवेश्वरी के दरबार में पहुंचेंगे। दंतेवाडा में माता दंतेश्वरी की दर्शन कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए माता से आशीर्वाद मांगेंगे।

मरकाम ने कहा की कांग्रेस पार्टी और हम लोग गांधी जी के अनुयायी है उनके बताये मार्गो पर चलते है। पदयात्रा से लोगो को भाईचारे के साथ सबको लेकर चलने का एक सन्देश मिलता है। हम सबको लेकर काम करते है लेकिन कुछ लोग धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते है, ये नहीं होना चाहिए। हम चाहते है की सामाजिक सौहार्द और विश्व बधुत्व की भावना के साथ लोग रहें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *