PCC Communication Chief Sushil Said : कहा- किसानों को बोनस के साथ बीजेपी 2 साल का ब्याज भी दे, प्रायश्चित भी करे

Congress Serious Allegations Against BJP :

PCC Communication Chief Sushil Said :

रायपुर/नवप्रदेश। PCC Communication Chief Sushil Said : सुशासन दिवस पर भाजपा आज किसानो को बोनस देगी। मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कस्ते हुए सलाह भी दिया है। भाजपा को किसानों का बोनस जारी करने के साथ प्रायश्चित करना चाहिए। रमन सरकार के दो साल का बोनस की भरपाई कर रही जबकि भाजपा को किसानों के 2 साल के बोनस का ब्याज भी देना चाहिए। इन 7 सालों में कुछ खातों का बंटवारा हुआ, कुछ किसानो की मृत्यु भी हो गई।

मंत्रिमंडल में अब तक विभागों का बंटवारा तक बीजेपी ने नहीं किया है। इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा- पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सिर फुटव्वल हुआ। भाजपा अब मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही। मंत्रिमंडल में वरिष्ठों को दरकिनार किया गया. सामंजस्य नहीं बिठा पा रही भाजपा।

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा- कोरोना को लेकर सरकार को जागरूकता फैलाना चाहिए। इस मामले को गंभीरता से लेकर तैयारी करनी चाहिए, सावधानी ही बचाव हैं।