BREAKING : PCC Chief Markam के बंगले के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव....

BREAKING : PCC Chief Markam के बंगले के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव….

pcc chief mrkam, bungalow, 5 person, corona positive,

pcc chief mohan markam

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (pcc chief mrkam) के बंगले (bungalow) के पांच लोग (5 person) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें पीसीसी चीफ मरकाम ((pcc chief markam) के छोटे भाई भी शामिल हैं।

परिवार के कुछ अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं पीसीसी चीफ के एक पीएसओ और प्यून की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुल 5 सदस्यों (5 persons) की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है।

मोहन मरकाम के सिविल लाइन स्थित बंगले (bungalow) को सैनिटाइज किया जा रहा है। पीसीसी चीफ मरकाम ने अब ऐहितयातन अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपी की है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंत्रियों रायपुर नगर निगम की ओर से मंंत्रियाें के बंगलों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइनजेंशन का काम शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण केे मामले लगातार बढ़ रहेे हैंं।

You may have missed