PC At BJP Office Ekatm Complex : बीजेपी ने कहा- महिलाओं, किसानों, युवाओं का विश्वास भाजपा का आधार बनेगा

PC At BJP Office Ekatm Complex : बीजेपी ने कहा- महिलाओं, किसानों, युवाओं का विश्वास भाजपा का आधार बनेगा

Politics in Chhattisgarh On Stale Sacks :

Politics in Chhattisgarh On Stale Sacks :

रायपुर/नवप्रदेश। PC At BJP Office Ekatm Complex : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज यहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में मतदान के लिए सभी का धन्यवाद दिया। श्री साव बोले बीजेपी को मतदान देने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाओं, किसानों, युवाओं का विश्वास भाजपा की सरकार का आधार बनेगा।

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति का वंदन, हर मतदाता का हार्दिक अभिनंदन बीजेपी करती है। श्री साव ने फिर दोहराया कि 18 लाख मकान, महतारी वंदन और किसानों के बकाया बोनस का भुगतान बीजेपी सरकार बनाते ही करेगी। अरुण साव ने कहा 3 दिसंबर को फिर शुरू होगी छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा।

कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए मिडिया से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- महतारी वंदन की विरोधी कांग्रेस और उसके एजेंट भूमिका में प्रशासन का बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी उनके विरोध ने इस घोषणा को जन जन तक पहुंचाया।

श्री साव ने प्रेस-मिडिया को बयान में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को प्रणाम चुनौतियों के बावजूद न रुके न थके हैं। 3 दिसंबर को आने वाला परिणाम हमारे विश्वास की पुष्टि कर देगा। भारतीय जनता पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के लिए, राज्य के विकास के लिए दिए गए आशीर्वाद हेतु जनता जनार्दन की हृदय से आभारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *