Patwari Suspended in Durg : 1-2 नहीं पूरा बल्कि आधा दर्जन पटवारी को किया सस्पेंड…क्यों ? यहां जानें

Patwari Suspended in Durg : 1-2 नहीं पूरा बल्कि आधा दर्जन पटवारी को किया सस्पेंड…क्यों ? यहां जानें

Patwari Suspended in Durg: Not 1-2 complete but half a dozen Patwari were suspended… why? learn here

Patwari Suspended in Durg

दुर्ग/नवप्रदेश। Patwari Suspended in Durg : राजस्व अधिकारियों की आज हुई बैठक में कलेक्टर ने स्थानीय राजस्व अमले के कार्य की समीक्षा की इसमें उन पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई जो हल्के पर समय पर नहीं रहते थे तथा जिन्होंने शासकीय कार्यों के प्रतिपादन में लापरवाही की।

राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की गई। उनमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू शामिल हैं। इन्होंने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी और काम पर सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर अनुपस्थित रहे।

पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर पर पटवारी (Patwari Suspended in Durg) हल्के में समय पर नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर समय पर हल्के में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। साथ ही आम जनता से भी सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं होने की शिकायत थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *