Patwari ki Demand : 12 हजार दो और पट्टा ले लो, ग्रामीणों ने लगाया आरोप…फिर तो कलेक्टर...

Patwari ki Demand : 12 हजार दो और पट्टा ले लो, ग्रामीणों ने लगाया आरोप…फिर तो कलेक्टर…

Patwari's Demand: Give 12 thousand and take the lease, the villagers alleged… then the collector…

Patwari ki Demand

कोरबा/नवप्रदेश। Patwari ki Demand : कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर संजीव झा ने आमजनों की समस्याएं सुनी और शिकायतों का निराकरण किया। जन चौपाल में 132 लोगों ने आवेदन दिए।

कलेक्टर झा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। जन-चौपाल में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम सरभोंका निवासी ग्रामीण रूपसाय ने शिकायत किया कि पटवारी ने पट्टा दिलाने के नाम पर उससे 12 हजार रुपए ले लिए हैं। विगत सात आठ माह से घूमा रहा है।

पट्टा भी नहीं दिलाया और रुपए भी वापस नहीं कर रहा है। कलेक्टर संजीव झा ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पटवारी से जल्द ग्रामीण को रकम वापस दिलाने और पटवारी के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को दिए। वहीं ग्रामीण (Patwari ki Demand) को पट्टा दिलाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *