नियमित गश्त पुलिस ने बड़ा हादसा होने से टाला, 21 किलो के 6 प्रेशर कुकर बम बरामद कर किए डिफ्यूज

नियमित गश्त पुलिस ने बड़ा हादसा होने से टाला, 21 किलो के 6 प्रेशर कुकर बम बरामद कर किए डिफ्यूज

Regular patrolling police averted a major accident, recovered and defused 6 pressure cooker bombs weighing 21 kg

patrolling police defused 6 pressure cooker bomb

कोण्डागांव के धनोरा मांडगांव थाना क्षेत्र का मामला

कोण्डागांव/नवप्रदेश। patrolling police defused 6 pressure cooker bomb: एक बार फिर पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। कोण्डागांव जिले के धनोरा मांडगांव थाना क्षेत्र में नियमित गश्त पर निकली पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए 6 प्रेशर कुकर बम बरामद कर डिफ्यूज कर दिए। जिससे बड़ा हादसा होने पहले ही टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात (गुरूवार) कोण्डागांव के धनोरा मांडगांव थाना क्षेत्र में पुलिस अपनी नियमित गश्त पर थी इस दौरान उन्हें नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 6 प्रेशर कुकर बम मिले। जिनको बड़ी ही सावधानी से निकाल कर डिफ्यूज किया गया। इन प्रेशर कुकर बमों का वजन कुल 21 किलोग्राम था। जिनमें 3 बमों का वजन 3 किलो और 3 बमों का वजन चार किलो था।

नक्सलियों ने ये प्रेशर कुकर बम (patrolling police defused 6 pressure cooker bomb) पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किए थे। एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह खतरा भांपते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में तत्काल कदम उठाया।

इसके बाद बम डिफ्यूज टीम और पुलिस फोर्स ने मिलकर इन बमों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते धनोरा मांडगांव क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *